logo-image

बादल का जवाबी हमला, कहा ड्रामा है कैप्टेन का इस्तीफ़ा

पंजाब में नहर विवाद बहुत ही संवेदनशील चुनावी मुद्दा है सो इस पर सियासत तेज़ होती जा रही है.

Updated on: 10 Nov 2016, 07:34 PM

New Delhi:

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कांग्रेस सांसद कैप्टेन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे को ड्रामा बताया है बादल ने कहा कि सतलज यमुना लिंक पर या तो कर कमिटी में बात होगी या फिर कैबिनेट की मीटिंग में पंजाब में नहर विवाद बहुत ही संवेदनशील चुनावी मुद्दा है सो इस पर सियासत तेज़ होती जा रही है

आम आदमी पार्टी के नेता एच. इस. फुल्का ने भी ट्विटर पर अमरिंदर के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है एक ट्वीट में उन्होंने कहा है कि अमरिंदर 1982 में उस वक़्त इंदिरा गाँधी के साथ थे, जब सतलज यमुना लिंक का उदघाटन हुआ था फुल्का ने अमरिंदर को चुनौती देते हुए कहा है वो इस मुद्दे पर उनसे डिबेट करें फुल्का ने कहा कि पंजाब के अधिकारों से खिलवाड़ बंद होना चाहिए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इसे रिट्वीट भी किया है। सतलज यमुना लिंक पर आये फैसले के विरोध में अमरिंदर सहित कांग्रेस के सभी विधायकों ने गुरुवार को इस्तीफ़ा दे दिया था। पंजाब में विधानसभा चुनाव होने में छः महीनों से भी कम वक़्त बचा है।