logo-image

ट्रंप-पुतिन की बातचीत के बाद रूस ने की सीरिया में बड़े हवाई हमले करने की घोषणा

रूस ने सीरिया में बड़े हवाई हमले करने की घोषणा की है। रूस के राष्ट्रपति वल्दिमिर पुतिन की अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के कुछ घंटों बाद ही ये फैसला लिया गया।

Updated on: 15 Nov 2016, 09:58 PM

बीरुत:

रूस ने सीरिया में बड़े हवाई हमले करने की घोषणा की है। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन की अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के कुछ घंटों बाद ही ये फैसला लिया गया।

दोनों नेताओं की बातचीत में आतंक के खिलाफ एकजुटता दिखाने और साथ में काम करने पर सहमति बनी।

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा कई महीनों से अलेप्पो में संघर्ष विराम के लिये बातचीत करने की कोशिश में लगे थे। अलेप्पो में राष्ट्रपति बशर असद और सीरियाई विद्रोहियों के बीच संघर्ष चल रहा है।

यहां के कुछ विद्रोहियों को अमेरिकी प्रशासन से मदद भी मिल रही है। इन विद्रोंहियों के साथ अलकायदा भी सीरियाई राष्ट्रपति के खिलाफ लड़ रहा है।

रुसी रक्षा मंत्री सर्जेई शोइगु ने कहा कि इस ऑपरेशन में एयर क्राफ्ट करियर एडमिरल कुज्नेस्तोव का इस्तेमाल किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रूसी फाइटर जेट्स ट्रेनिंग कैंप्स, हथियोरों की फैक्ट्री और आर्म्स डिपो को निशाना बनाएंगे।

ब्रिटिश स्थित सीरियाई पर्यवेक्षकों का कहना है कि रूसी सेना ने अलेप्पो और इदलिब में मिसाइल से हमला किया है। लेकिन किसी के मारे जाने की सूचना अभी नहीं आई है।