logo-image

लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं की दुआ से मिला पुनर्जीवन: जयललिता

लंबे समय बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने राज्य की जनता को संदेश देते हुए कहा कि लोगों की प्रार्थनाओं की वजह से उन्हें पुनर्जीवन मिला है।

Updated on: 14 Nov 2016, 12:06 AM

highlights

  • लंबी बीमारी के बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने जारी किया बयान
  • जयललिता ने कहा कि लोगों की दुआओं की वजह से उन्हें पुनर्जीवन मिला है

New Delhi:

लंबे समय बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने पहली बार बयान जारी कर राज्य की जनता को संदेश देते हुए कहा कि लोगों की प्रार्थनाओं की वजह से उन्हें पुनर्जीवन मिला है।

जयललिता खराब सेहत की वजह से पिछले कुछ महीनों से अपोलो अस्पताल में भर्ती थी। जयललिता ने कहा, 'मैंने मेरी चिंता में कई लोगों के खुदकुशी किए जाने के बारे में सुना। मैं आप सभी से लोगों के लिए काम करने की अपील करती हूं। मैं आपको खोना बर्दाश्त नहीं कर सकती।'

लंबे समय बाद जयललिता ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, 'जब मेरे पास आपका प्यार है तो मुझे कैसे नुकसान हो सकता है। मैं जल्दी ठीक होने की प्रतीक्षा कर रही हूं ताकि मैं आपके लिए फिर से काम कर सकूं।'

जयललिता ने लोगों से उप चुनाव में एआईडीएमके के लिए वोट किए जाने की अपील करते हुए कहा कि 'लोगों की प्रार्थनाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की दुआ से उनका पुनर्जन्म हुआ है।'