logo-image

अक्षय ने ​किसानों के लिए फिर दिखाई दरिया​दिली, ​इस गांव को लिया गोद

अक्षय कुमार जितने बड़े स्टार हैं,असल जिंदगी उतने ही बड़े खिलाड़ी है। अक्षय की दरियादिली के बारे में जितना कहा जाए उतना ही कम है। मराठवाड़ा के सूखाग्रस्त गांवों को 90 लाख रुपए देने के बाद अब एक फिर से उन्होंने एक गांव को गोद ले लिया है।

Updated on: 07 Nov 2016, 08:02 AM

नई दिल्ली:

अक्षय कुमार जितने बड़े स्टार हैं,असल जिंदगी उतने ही बड़े खिलाड़ी है। अक्षय की दरियादिली के बारे में जितना कहा जाए उतना ही कम है। मराठवाड़ा के सूखाग्रस्त गांवों को 90 लाख रुपए देने के बाद अब एक फिर से उन्होंने एक गांव को गोद ले लिया है।

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र के यवतमाल गांव को गोद ले लिया है। यवतमाल जिले में सबसे ज्यादा किसान आत्महत्या करते हैं। कलेक्टर सचिंद्र प्रताप सिंह ने कल महाराष्ट्र सरकार से प्राप्त निर्देश के बाद चेतना अभियान के परियोजना निदेशक और निवास जिला कलेक्टर (आरडीसी) राजेश खावले द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए।

ये भी पढ़ें, 'टॉयलट: एक प्रेम कथा' में देखिये अक्षय और भूमि का नया अवतार

सिंह के अनुसार, अक्षय कुमार मुबंई में राज्य वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार से मिले। मुलाकात के दौरान मंत्री ने अभिनेता को विदर्भ और यवतमाल के किसानों की मुश्किलों के बारें में अवगत कराया।