logo-image

बिल क्लिंटन ने की राजनीति के इतिहास में महिलाओं की सबसे ज्यादा तौहीन: ट्रंप

ट्रंप ने किया पूर्व राष्ट्रपति पर हमला कहा बिल क्लिंटन ने राजनीति में महिलाओं की सबसे ज्यादा तौहीन की

Updated on: 02 Oct 2016, 03:29 PM

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है अगले प्रेसिडेंशियल डिबेट में वो पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के 'अफ़ेयर्स' पर और भी ज्यादा सख़्ती से बोलेंगे. उन्होंने कहा है कि हिलेरी क्लिंटन ने अपने पति और अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का उस वक़्त बचाव किया था, जब मोनिका लेविंस्की और जेनिफ़र फ्लावर्स विवाद अपने चरम पर था।

विडीयो: पहले डिबेट में हिलेरी ने दी ट्रंप को मात

ट्रंप ने कहा कि बिल क्लिंटन ने राष्ट्रपति पद को शर्मसार किया था लेकिन हिलेरी उनके समर्थन में खड़ी रहीं. आपको बता दें कि अगला प्रेसिडेंशियल डिबेट 9 अक्टूबर को होने जा रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: पहली बहस में हिलेरी ने पर्सनल ईमेल इस्तेमाल करने पर मानी गलती

पिछले डिबेट में ट्रंप को अच्छे रिव्यूज नहीं मिले, जबकि हिलेरी के डिबेट को काफी सराहा गया. ऐसे में ट्रंप बिल क्लिंटन से जुड़े विवादों को उछाल कर बढ़त लेना चाह रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि आने वाले वक़्त में वो पूर्व राष्ट्रपति के 'अवैध संबंधों' पर और ज्यादा बोलेंगे।

हिलेरी पर हमला तेज़ करते हुए ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार ने उस इंसान से शादी की जिसने दुनिया की राजनीति के इतिहास में महिलाओं की सबसे ज्यादा तौहीन की।