logo-image

यमन के सोकोट्रा द्वीप में नौका पलटी, 60 लोगों के डूबने की आशंका

अरब सागर में पांच दिन जहाज के गायब होने पर यमन सरकार ने उसमें सवार सभी 60 लोगों के डूब जाने की आशंका जताई है। य

Updated on: 07 Dec 2016, 11:50 PM

सना:

अरब सागर में पांच दिन जहाज के गायब होने पर यमन सरकार ने उसमें सवार सभी 60 लोगों के डूब जाने की आशंका जताई है। यमन सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार,' सोकोट्रा द्वीप से करीब 25 मील दूर जहाज गायब हो गया। यह दक्षिणपूर्वी प्रांत के हद्रामोत से सोकोट्रा द्वीप आ रहा था। इसमें बच्चों सहित 60 लोग सवार थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, देश के मत्स्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पांच दिन पहले मत्स्य मंत्री फहीद काफायेन ने अपने आधिकारिक फेसबुक एकाउंट पर कहा कि चार नागरिकों को इलाके में मौजूद स्पेन और यमन के वाणिज्यिक जहाजों ने बचा लिया है।

मंत्री ने कहा कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है और अभी भी जीवित व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

यमन के प्रधानमंत्री बिन दाघर ने एक समिति बनाकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने नागरिकों को बचाने के लिए तट रक्षकों के साथ सहयोग करने को कहा है।