logo-image

राहुल गांधी ने कहा, नोट पर प्रतिबंध एक बड़ा घोटाला साबित होगा

नोटबंदी मामले पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी एक बड़ा घोटाला साबित होगा।

Updated on: 16 Nov 2016, 12:03 AM

मुंबई:

नोटबंदी मामले पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी एक बड़ा घोटाला साबित होगा।

देर शाम मुंबई पहंचने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि कई बीजेपी नेताओं के पास पहले से ही नोट हैं जिसके बारे में सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी आ रही हैं।

उन्होंने कहा, 'मेरी कई अर्थ शास्त्रियों से बात हुई है और उनका कहना है कि सरकार का ये फैसला तर्कसंगत नहीं है।'

उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले के कारण लोगों को समस्या आ रही है और इसे दूर करने के लिये सरकार को जल्द से जल्द कदम उठाने चाहिये। इस फैसले के बाद गरीबों को परेशानी हो रही है। किसी भी पैसे वाले को लाइन में खड़े नहीं देखा गया है सिर्फ आम आदमी, गरीब और किसान परेशानी उठा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का लाइन में लगकर नोट बदलने पर पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि उनका और प्रधानमंत्री जी का तरीका अलग है और मैं उनकी मां के बारे में कुछ भी नहीं कहूंगा।

उन्होंने कहा कि अभी दो दिन पहले प्रधानमंत्री हंस रहे थे लेकिन दूसरे दिन ही वो रोने लगे। अब उन्हें ये फैसला करना होगा कि वो करना क्या चाहते हैं। जो भी फैसला लिया गया है, वो सोच-समझ कर नहीं लिया गया है। ये सिर्फ एक आदमी की सोच का नतीजा है।