logo-image

NSA अजित डोभाल ने PM नरेंद्र मोदी को दी बारामूला हमले की जानकारी

रविवार की रात आतंकियों ने 46 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के कैंप पर हमला कर दिया था। इस हमले में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और एक घायल हो गया था।

Updated on: 03 Oct 2016, 06:11 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बारामूला में हुए आतंकी हमले की जानकारी दी। उन्होंने पीएम मोदी को सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद वहां की स्थिति और सुरक्षा के इंतजाम के बारे में भी बताया।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने प्रधानमंत्री को पाकिस्तान द्वारा किए गए सीज़फायर के उल्लंघन की जानकारी भी दी। 

गौरतलब है कि रविवार की रात आतंकियों ने 46 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के कैंप पर हमला कर दिया था। हालांकि, ये हमला नाकाम रहा, लेकिन इसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और एक जवान घायल हो गया।