logo-image

नोटबंदी के बाद पहली बार बोले उर्जित पटेल, नहीं है कैश की कमी

नोटबंदी के बाद पहली बार बोले उर्जित पटेल

Updated on: 27 Nov 2016, 11:12 PM

नई दिल्ली:

नोटबंदी के 19 दिन बीत जाने के बाद आज पहली बार इस फैसले पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर उर्जित पटेल ने कहा है कि आरबीआई रोजाना की स्थिति का आकलन कर रहा है। 8 नंवबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रूपये के बड़े नोटों को इस्तेमाल से बाहर कर दिया था।

सरकार से इस बारे में कई बयानों के बाद आज आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल ने कहा, 'आरबीआई देश की स्थिति का रोजाना आकलन कर रहा है। परेशान और ईमानदार लोगों की तकलीफों को दूर करने के लिए सभी संभव प्रयास किये जा रहे हैं।'

पटेल ने कहा, 'नए नोट बैंकों को उपलब्ध करा दिए गए है। बैंक इन्हें अपनी शाखाओं और एटीएम में भेजने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है। नए नोटों की मांग को पूरा करने के लिए आरबीआई और सरकार प्रिंटिग प्रेस की पूरी क्षमता का प्रयोग ले रही है।'

गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद उर्जित पटेल की चुप्पी पर कई राजनीतिक दल सवाल उठा रहे थे।