logo-image

शीला दीक्षित का यूपी चुनाव लड़ने से इंकार, अंतिम फैसला आलाकमान का होगा

उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने कहा हा कि वो आगामी चुनाव नही लड़ना चाहती । चुनाव लड़ने के स्थान पर वो कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए प्रदेश में प्रचार करना चाहती हैं।

Updated on: 05 Oct 2016, 04:15 PM

उत्‍तर प्रदेश:

उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने कहा हा कि वो आगामी चुनाव नही लड़ना चाहती । चुनाव लड़ने के स्थान पर वो कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए प्रदेश में प्रचार करना चाहती हैं।हालांकि इस पर पार्टी आलाकमान का अंतिम फैसला लेगी।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने उन्हें अपना मुख्यमंत्री का चेहरा चुना था। जिसके बाद से उनके चुनाव क्षेत्र को लेकर कयास लगने लगे थे। माना जा रहा था कि वो लखनऊ या नोएडा से चुनाव लड़ सकती हैं। शीला दीक्षित ने अपने इस बयान से इस तरह के कयासों पर विराम लगा दिया है।

शीला दीक्षित ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वह किसी एक विधानसभा क्षेत्र में नहीं बंधना चाहती। पूरे प्रदेश में घूमकर कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करना चाहती है। उनका लक्ष्य कांग्रेस को पूरे देश में उंचा स्थान दिलाना है।