logo-image

भारतीय सेना को मिला सबूत, सैनिक के शव के साथ बर्बरता करने में पाकिस्तान का हाथ

भारतीय सेना ने कहा है कि उसे जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में एक सैनिक के शव के साथ बर्बरता के मामले में पाकिस्तान के शामिल होने का सबूत मिला है।

Updated on: 29 Nov 2016, 07:39 AM

नई दिल्ली:

भारतीय सेना ने कहा है कि उसे जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में एक सैनिक के शव के साथ बर्बरता के मामले में पाकिस्तान के शामिल होने का सबूत मिला है। सेना के एक अधिकारी ने सबूत के तौर पर कुछ तस्वीरें दिखाई।

सेना के एक अधिकारी ने बताया की घटना स्थल से बरामद चीजों में खाने-पीने के सामान, पाकिस्तान की मार्किंग वाले ग्रेनेड्स, रात को लोगों के ठहरने के निशान और अमेरिकी मार्किंग वाले रेडियो सेट्स हैं।

पिछले महीने 22 तरीख को (नवंबर) को माछिल सेक्टर में गश्त लगा रही टुकड़ी पर घुसपैठियों ने घात लगाकर हमला किया था जिसमें तीन जवान मारे गए और इनमें से एक जवान प्रभु सिंह के शव को क्षत-विक्षत किया गया था।

हमले के बाद माछिल से बरामद हुए एक मेडिकल गेज में "पाकिस्तान रक्षा बल" का मार्का बना हुआ है जबकि दवाओं में लाहौर, कराची और मुल्तान की मार्किंग मिली है। इसके अलावा सामरिक रेडियो सेट, गोला-बारूद, वायर कटर, भोजन सामग्री, दूरबीन और स्लीपिंग बैग बरामद हुए हैं।