logo-image

कावेरी जल विवाद पर कर्नाटक के सीएम ने SC के फ़ैसले को मानने से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर अपनी असमर्थता ज़ाहिर करते हुए कहा कि इस संबंध में हम एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे और रिव्यु पेटिशन दाख़िल करेंगे।

Updated on: 02 Oct 2016, 12:00 AM

नई दिल्ली:

कावेरी नदी के पानी बंटवारे को लेकर तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को इस मामले में सर्वदलीय बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया ने कहा कि हम तमिलनाडु को पानी देने की स्थिती में नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर अपनी असमर्थता ज़ाहिर करते हुए कहा कि इस संबंध में हम एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे और रिव्यू पिटीशन दाख़िल करेंगे।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक को 6 अक्टूबर तक तमिलनाडु को कावेरी नदी का 6000 क्यूसेक पानी छोड़ने और केन्द्र से कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड का गठन करने को कहा है।