logo-image

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमला, एक जवान शहीद (देखें वीडियो)

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के हमले में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है।

Updated on: 03 Oct 2016, 11:47 AM

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के हमले में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस कायराना हरकत की निंदा की है। इस हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बातचीत की।

लाइव अपडेट्सः-

बारामुला अटैकः घायल जवान खतरे से बाहर

बारामुला अटैकः स्थिति नियंत्रण में, सर्ज ऑपरेशन जारी 

पंजाबः गुरुदासपुर में बीएसएफ कैंप के पास फायरिंग

गौरतलब है कि रविवार रात बीएसएफ के कैंप पर कुछ आतंकियों ने दो तरफ से हमला कर दिया था। जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया था जबकि इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए थे। बाद में एक जवान शहीद हो गया।

ये भी पढ़ें, जम्मू-कश्मीर: बारामूला में आर्मी कैंप पर हमला, 2 जवान घायल, 2 आतंकी ढेर

आतंकियों ने रात के करीब 10:30 बजे 46 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के कैंप पर हमला किया था।

इसे भी पढ़ें, जानें क्या है 37 राष्ट्रीय राइफ़ल्स