logo-image

अप्रैल से रेलवे का नया नियम, सीनियर सिटीजन टिकट में रियायत के लिए आधार कार्ड जरूरी

रेलवे ने सीनियर सिटीजन के लिए ऑनलाइन टिकटिंग के लिए अब आधार कार्ड जरूरी होगा।

Updated on: 04 Dec 2016, 05:19 PM

नई दिल्ली:

रेलवे ने सीनियर सिटीजन के लिए ऑनलाइन टिकटिंग के लिए अब आधार कार्ड जरूरी होगा। आईआरसीटीसी को ये निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आधार कार्ड का इस्तेमाल टिकट में मिलने वाली रियायत के लिए भी किया जाएगा।

आईआरसीटीसी को ये निर्देश दिया गया है कि वो 1 दिसंबर से वरिष्ठ नागरिकों के टिकट के लिए आधार कार्ड की डिटेल लेने की शुरूआत कर दे। रेलवे 1 जनवरी 2017 से सीनियर सिटीजन्स के लिए टिकट पर रियायत लेने के लिए इसका इस्तेमाल शुरू किया जाएगा जो 31 मार्च तक स्वेच्छा पर मान्य होगा।

रेलवे 1 अप्रैल 2017 से रियायत लेने के लिए आधार कार्ड को कम्पल्सरी कर देगा। अगर सीनियर सिटीजन रियायत नहीं लेना चाहते इसके लिए इसे ऑप्शनल भी होगा।

रेल मंत्रालय ने CRIS (सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम) को इसके लिए टिकट बुकिंग सॉफ्टवेयर में तकनीकि बदलाव करने के निर्देश दिये हैं।