logo-image

शहाबुद्दीन मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। बिहार सरकार ने अदालत में याचिका दायर कर कहा है कि मामले में तत्काल सुनवाई की जरूरत है। आपको बता दें की पिछले दिनों शहाबुद्दीन जमानत पर रिहा हुए थे।

Updated on: 28 Sep 2016, 02:13 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। बिहार सरकार ने अदालत में याचिका दायर कर कहा है कि मामले में तत्काल सुनवाई की जरूरत है। आपको बता दें की पिछले दिनों शहाबुद्दीन जमानत पर रिहा हुए थे। जिसके बाद वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण और राज्य सरकार ने शहाबुद्दीन के खिलाफ याचिका दाखिल की है।

शहाबुद्दीन के मामले में 26 सितंबर को सुनवाई हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई, लालू प्रसाद के मंत्री बेटे तेज प्रताप यादव और बिहार सरकार को नोटिस जारी किया था। तेज प्रताप पर पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद कैफ को बचाने का आरोप है।

दो अलग-अलग मामलों में पटना हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शहाबुद्दीन 10 सितंबर को भागलपुर जेल से रिहा हुआ था।