logo-image

इंग्लैंड के 477 रनों की पहली पारी के जवाब में भारत की सधी शुरुआत

भारत ने एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पहली पारी के 477 रनों के जवाब में बिना कोई विकेट गंवाए 60 रन बना लिए हैं।

Updated on: 17 Dec 2016, 06:28 PM

नई दिल्ली:

भारत ने एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पहली पारी के 477 रनों के जवाब में बिना कोई विकेट गंवाए 60 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (नाबाद 30) और पार्थिव पटेल (नाबाद 28) क्रीज पर जमे हुए हैं। भारत अभी भी मेहमानों से 417 रन पीछे है।

इंग्लैंड ने मोइन अली (146), जोए रूट (88), पहला मैच खेल रहे लियाम डॉसन (नाबाद 66) और आदिल राशिद (60) की अहम पारियों की बदौलत पहली पारी में मजबूत स्कोर खड़ा किया।

भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। उमेश यादव और ईशांत शर्मा को दो-दो विकेट मिले। रविचंद्रन अश्विन और अमित मिश्रा को एक-एक विकेट मिला। पहले दिन चार विकेट पर 284 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम ने शनिवार को दो सत्र से अधिक समय क्रीज पर बिताया और इस दौरान स्कोर में 197 रन और जोड़े।