logo-image

शहाबुद्दीन की बेल रद्द करने पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

शहाबुद्दीन की बेल को कैंसिल करने वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

Updated on: 30 Sep 2016, 10:40 AM

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट आज एक याचिका पर सुनवाई करते हुए शहाबुद्दीन की बेल रद्द करने पर फैसला करेगा। आपको बता दें कि शहाबुद्दीन पर करीबन 50 मुकदमे दर्ज हैं। 

दरअसल सीनियर वकील प्रशांत भूषण ने गुरूवार को एक याचिका दायर की थी जिसमें कहा गया था कि अगर शहाबुद्दीन जेल से बाहर आ गया तो उन लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है जो कि उसके केस में गवाह हैं।

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर 19 बिहार सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए शहाबुद्दीन के खिलाफ बेल रद्द करने के लिए एक नोटिस जारी किया था। इससे पहले बिहार सरकार ने शहाबुद्दीन को पटना हाई कोर्ट से बेल मंजूर किए जाने के खिलाफ याचिका दायर की थी।