logo-image

श्रीनगर: सुरक्षाबलों की पैलेट फायरिंग में 12 साल के बच्चे की मौत, प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए पैलेट गन से घायल हुए 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे के मौत के बाद घाटी में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। हालात देखते हुए प्रशासन ने यहां कर्फ्यू लगा दिया है।

Updated on: 08 Oct 2016, 11:31 AM

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए पैलेट गन से घायल हुए 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे के मौत के बाद घाटी में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। हालात देखते हुए प्रशासन ने यहां कर्फ्यू लगा दिया है।

मरने वाले बच्चे का नाम जुनैद अहमद भट्ट था। वो श्रीनगर के सैदपोरा का रहने वाला था। इलाके में झड़प के दौरान वो घर के बाहर खड़ा था और तभी पैलेट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज (एसकेआईएमएस) में भर्ती कराया, जहां उसने आखिरी सांस ली।

जुनैद की मौत से गुस्साए सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। उनको काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले चलाने पड़े।

गौरतलब है कि सुरक्षाबलों द्वारा हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से घाटी में हिंसा का माहौल है ।