logo-image

पाकिस्तान ने फिर आलापा पुराना राग, कहा दोनों देशों को हालात बेहतर करने के लिए करनी होगी नयी पहल

हां दोनों देशों के बीच स्थिति तनावपूर्ण हैं, लेकिन हम उस मसले से मुह नहीं मोड़ सकते।

Updated on: 08 Dec 2016, 10:50 PM

नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के तल्ख़ रिश्तों के बीच पकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने गुरुवार शाम एक प्रेस कांफ्रेंस किया। अब्दुल बासित ने कहा, ताज़ा हालात में दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर की उम्मीद करना नामुमकिन है, ऐसे में हमें एक नयी शुरुआत करनी होगी।

बासित ने कहा, 'पाकिस्तान भारत के साथ हमेशा संघर्ष की स्थिति में नहीं रहना चाहता इसलिए हम दोनो को हालात बेहतर करने के बारे में सोचना होगा।'

उन्होंने कहा, 'हां दोनों देशों के बीच स्थिति तनावपूर्ण हैं, लेकिन हम उस मसले से मुह नहीं मोड़ सकते।'

बासित ने कहा, 'अब सही समय है सोचने का, हमें तय करना होगा कि क्या भारत-पाक के बीच स्थिति तनावपूर्ण ही रहने दिया जाय या फिर उसमें सुधार के प्रयास भी होने चाहिए।'

ज़ाहिर है भारत ने कई बार पाकिस्तान के साथ बातचीत की पहल की है लेकिन हर बार भारत को नाउम्मीदी हाथ लगी है।

ये भी पढ़ें- भारत ने कुलभूषण को जल्द रिहा करने की मांग की

बासित से पहले गुरुवार शाम को ही भारतीय विदेश मंत्रालय प्रवक्ता विकास स्वरुप ने एक प्रेस कांफ्रेंस की, जहां उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगते हुए कहा कि कुलभूषण यादव को पाकिस्तान ने झूठे आरोप में 9 महीने से जेल में बंद कर रखा है, जबकि अभी तक एक भी आरोप साबित नहीं हुआ।

ज़ाहिर है इन आरोपों के बीच पकिस्तान को बोलने के बजाय पहल भी दिखानी होगी अन्यथा बातें बईमानी सी लगती है।