logo-image

चिंकारा मामले में सलमान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड दबंग सलमान खान की मुश्किलें बढ़ सकती है। सलमान को बरी किये जाने के खिलाफ राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई की अपील की है।

Updated on: 20 Oct 2016, 01:12 PM

highlights

  • चिंकारा शिकार मामले में सलमान की बढ़ सकती है मुश्किल
  • सलमान को बरी किये जाने के खिलाफ SC पहुंची राजस्थान सरकार
  • 1998 में 2 चिंकारा के शिकार का है सलमान पर आरोप

नई दिल्ली:

चिंकारा शिकार मामले में बॉलीवुड दबंग सलमान खान की मुश्किलें बढ़ सकती है। राजस्थान सरकार ने सलमान को बरी किये जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई की अपील की है।

राजस्थान सरकार ने अपनी याचिका में कहा है कि हाईकोर्ट के फैसले पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए, ताकि सुप्रीम कोर्ट निचली अदालत के फैसले को लागू करे। याचिका में यह भी कहा है कि सलमान खान के पास केस के चश्मदीद ड्राइवर हरीश दुलानी से जिरह करने के लिए पूरा मौका था, लेकिन उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। अब सुप्रीम कोर्ट में सलमान के खिलाफ दुलानी के बयान को मंजूर किया जाए।

और पढ़ें: अब सलमान खान की जगह रणवीर सिंह कहेंगे 'आज कुछ तूफानी करते हैं'

गौरतलब है कि साल 1998 में सलमान खान पर दो काले चिंकारा का शिकार करने का आरोप लगा था। निचली अदालत ने सलमान खान को दोषी ठहराया था, लेकिन जोधपुर हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में सलमान को बरी कर दिया था। अब इस फैसले को राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।