logo-image

एक्सिस बैंक का बैकिंग लाइसेंस नहीं होगा रद्द: RBI

भारतीय रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया है कि प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंको में शुमार एक्सिस बैंक के लाइसेंस को कैंसिल नहीं किया जाएगा।

Updated on: 12 Dec 2016, 06:36 PM

highlights

  • रद्द नहीं होगा एक्सिस बैंक का बैंकिंग लाइसेंस:RBI
  • कालेधन को सफेद करने में गिरफ्तार हो चुके हैं एक्सिस बैंक के कई कर्मचारी

नई दिल्ली:

भारतीय रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया है कि प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंको में शुमार एक्सिस बैंक के बैंकिंग लाइसेंस को कैंसिल नहीं किया जाएगा।

नोटबंदी के बाद कालेधन को सफेद करने के आरोप में एक्सिस बैंक के कई कर्मचारी गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के एक्सिस बैंक की एक शाखा में 44 फर्जी खाते में 450 करोड़ से ज्यादा जमा होने पर बैंक की भूमिका पर सवाल उठने लगे थे।

इसी को लेकर ये अटकलें लगाई जा रही थी कि आरबीआई एक्सिस बैंक के बैंकिंग लाइसेंस को रद्द कर सकता है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में ऐक्सिस बैंक की ब्रांच पर इनकम टैक्स का छापा, 44 फर्जी खातों में 100 करोड़ रुपये बरामद

बीते 25 नवंबर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिल्ली के कश्मीरी गेट में एक्सिस बैंक की शाखा में छापा मारा था जिसमें दो लोगों के पास 3 करोड़ 50 लाख रुपये के नए नोट बरामद हुए थे और आयकर विभाग को पता चला था कि इसके बदले बैंक का मैनेजर गोल्ड में कमीशन ले रहा था।

इसके अलावा ऐक्सिस बैंक की चांदनी चौक ब्रांच में भी फर्जी अकाउंट खोलकर करोड़ों रुपये जमा करने का मामला सामने आया था। खबर मिलने के बाद आयकर विभाग ने छापेमारी की थी जिसमें इस ब्रांच में 44 फर्जी खाते पाए गए थे जिसमें करीब 100 करोड़ रुपये जमा थे।