logo-image

बिलावल भुट्टो ने दी भारत और पाकिस्तान को युद्ध न करने की सलाह

बिलावल भुट्टो ने ट्विटर के जरिए एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से सीरिया के एक शहर अलेप्पो का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक बच्चा युद्दग्रस्त सीरिया में पैदा हुए वहां के हालातों को बयां कर रहा है।

Updated on: 05 Oct 2016, 09:23 PM

इस्लामाबाद:

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनाव लगातार बढ़ रहें हैं। दोनों देशों के तरफ से इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने ट्विटर के जरिए एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से सीरिया के एक शहर अलेप्पो का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक बच्चा युद्दग्रस्त सीरिया में पैदा हुए वहां के हालातों को बयां कर रहा है।

बिलावल भुट्टो ने ट्विटर के जरिए दोनो देशों से शांति की अपील की है। उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया कि युद्ध का यही परिणाम होता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिलावल ने कश्मीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की भी आलोचना की थी। बिलावल ने नवाज की विदेश नीति पर भी सवाल उठाए हैं।