logo-image

सीरिया पर रूस के साथ संयुक्त कार्रवाई पर अमेरिका ने वार्ता बंद की

रूस के साथ सीरिया में जिहादियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई को लेकर चल रही बातचीत अमेरिका ने बंद कर दी है। बातचीत के अनुसार दोनों देश सीरिया में जिहादियों के खिलाफ संयुक्त सैन्य कार्रवाई कर उनके ठिकानों को नष्ट करना था।

Updated on: 04 Oct 2016, 12:00 AM

वाशिंगटन:

रूस के साथ सीरिया में जिहादियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई को लेकर चल रही बातचीत अमेरिका ने बंद कर दी है। बातचीत के अनुसार दोनों देश सीरिया में जिहादियों के खिलाफ संयुक्त सैन्य कार्रवाई कर उनके ठिकानों को नष्ट करना था।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन क्रिबी ने रूस और उसके सीरियाई सहयोगी पर आरोप लगाते हुए कहा, “यह फैसला काफी सोच समझ कर लिया गया है।”

क्रिबी ने कहा कि रूस औऱ अमेरिका की मिलिटरी एक दूकरे के कम्यूनिकेशन चैनल का इस्तेमाल करते रहेंगे, ताकि दोनों की सेना आतंकियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई में एक दूसरे के सामने न आएं।

उन्होंने कहा कि अमेरिका कोऑर्डिनेटेड हमले के लिये एक “ज्वाइंट इंप्लीमेंटेशन सेंटर” बनाएगा। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राजनयिक रूस से अब बातचीत बंद कर देंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लॉवरोव के बीच 9 सितंबर को संयुक्त कार्रवाई पर सहमति बनी थी।

क्रिबी ने आरोप लगाया “दुर्भाग्यवश रूस अपने ही प्रतिबद्धता पर खरा नहीं उतर पाया है। यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून की जिम्मेदारी पर भी।”