logo-image

भोपाल पुलिस एनकाउंटर में मारे गए सिमी आतंकियों को दिया 'शहीद' का दर्जा

एनकाउंटर में मारे गए इन सिमी आतंकियों को 1 नवंबर को रात 11 बजे खंडवा के कब्रिस्तान में दफनाया गया था।

Updated on: 24 Nov 2016, 12:38 PM

highlights

  • 1 नवंबर को सिमी आतंकियों का शव दफनाया गया था
  • शिलालेख लगाकर सिमी आतंकियों को 'शहीद' बताया गया 

मध्य प्रदेश:

खंडवा एनकाउंटर में मारे गए सभी सिमी आतंकियों को 'शहीद' का दर्जा दिया गया है। हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि इनके कब्र पे 'शहीद' का शिलालेख किसने लगाया है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से नए विवादों को जन्म दे दिया है। 

जानकारी के मुताबिक, एनकाउंटर में मारे गए इन सिमी आतंकियों को 1 नवंबर की रात 11 बजे खंडवा के कब्रिस्तान में दफनाया गया था। बाद में कुछ लोगों ने उनकी कब्र पर शिलालेख लगाकर उन्हें 'शहीद' बता दिया। 

ये भी पढ़ें: नियंत्रण रेखा पर जवाबी कार्रवाई से डरा पाक, DGMO की गुजारिश पर भारतीय अधिकारियों से हुई बात

बता दें, 30-31 अक्टूबर की रात को उच्च सुरक्षा वाली भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी के आठ लोग जेल के एक प्रधान आरक्षक की गला रेतकर हत्या करने के बाद फरार हो गए थे। इसके कुछ घंटों बाद ही भोपाल पुलिस ने शहर के निकट मणिखेड़ा पठार पर इन्हें कथित मुठभेड़ में मार गिराया था।

ये भी पढ़ें: जवान के साथ बर्बरता का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, मारे पाक के 11 लोग

भोपाल एनकाउंटर में अकील, ज़ाकिर हुसैन, अमजद, मोहम्मद सालिक और मोहम्मद अकील नाम के सिमी आतंकी मारे गए थे।