logo-image

सिर्फ 1 पैसे देकर लीजिए रेलवे से 10 लाख का बीमा

त्योहारों के मौसम में देश में लोग सबसे ज्यादा यात्राएं रेलवे से ही करते हैं ऐसे में 7 अक्टूबर से रेलवे में आपको सिर्फ 1 पैसे में 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा

Updated on: 06 Oct 2016, 10:08 PM

नई दिल्ली:

त्योहारों के मौसम में देश में लोग सबसे ज्यादा यात्राएं रेलवे से ही करते हैं ऐसे में 7 अक्टूबर से रेलवे में आपको सिर्फ 1 पैसे में 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा। इस ऑफर का फायदा सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगा जिन्होंने 7 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच यात्रा करेंगे और उन्होंने अपना टिकट आईआरसीटीसी के जरिए बुक किया है।

बीते सितंबर में रेल मंत्रालय ने सिर्फ 92 पैसे के प्रीमियम में यात्रियों को बीमा कवर लेने का विकल्प दिया था जिसके बाद सितंबर से लेकर अब तक करीब 21 करोड़ लोग इस योजना का फायदा ले चुके हैं।

बीमा कवर के मुताबिक अगर यात्रा के दौरान यात्री की मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को 10 लाख रुपये मिलेंगे अगर यात्री पूरी तरह विकलांग हो जाएंगे तो 7.5 लाख और घायल होने और अस्पताल में भर्ती होने पर 2 लाख रुपये तक का मुआवजा मिलेगा।