logo-image

केरल: आतंकी संगठन आईएस से लिंक के आरोप में लॉ स्टूडेंट गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से संबंधों के आरोप में केरल से एक लॉ स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। इससे पहले रविवार को जांच एजेंसी ने आईएसआईएस से संबंध रखने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था।

Updated on: 04 Oct 2016, 07:42 PM

कोयंबटूर:

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से संबंधों के आरोप में केरल से एक लॉ स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। इससे पहले रविवार को जांच एजेंसी ने आईएसआईएस से संबंध रखने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनकी निशानदेही पर लॉ स्टूडेंड को गिरफ्तार किया गया है।

एनआईए ने 31 वर्षीय शख्स को केरल के तिरुनेलवेली से पकड़ा गया है। पुलिस ने कहा कि उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद वह भाग गया था। हालांकि खुफिया जानकारी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

केरल राज्य से 21 लोगों के लापता होने के बाद से एनआईए लगातार इस मामले की जांच में जुटी है। माना जा रहा है कि सभी आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो गए हैं।

इस बीच जांच एजेंसी ने आईएसआईएस से संबंधों के शक में केरल से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।