logo-image

जम्मू-कश्मीर: उरी जैसे हमले के फिराक में थे मारे गए आतंकी, पाक में बना ग्रेनेड बरामद

जम्मू-कश्मीर के नौगाम में मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तान में बने ग्रेनेड और अन्य ज्वलनशील सामान बरामद किए गए हैं। आतंकियों के पास से मिले सामान से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इनकी योजना किसी बड़े हमले को अंजाम देने की थी ।

Updated on: 08 Oct 2016, 06:14 PM

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के नौगाम में मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तान में बने ग्रेनेड और अन्य ज्वलनशील सामान बरामद किए गए हैं। आतंकियों के पास से मिले सामान से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इनकी योजना किसी बड़े हमले को अंजाम देने की थी ।

6 सितंबर को सीमापार से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे 4 आतंकियों को सेना ने नौगाम में मार गिराया था। उनके पास से पाकिस्तान में बने सामान बरामद किये गए हैं।

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की मुहर लगी ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अतिज्वलनशील पदार्थ, छह प्रेट्रोलियम जेली और छह लाइटर्स बरामद किए गए हैं।

आपको बता दें कि पुंछ और उरी आतंकी हमले में इसी तरह के ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया गया था। 18 सितंबर को हुए उरी आतंकी हमले में 19 जवान शहीद हुए थे।