logo-image

गुजरात के कच्छ में बीएसएफ ने 'पाकिस्तानी नाव' पकड़ा

गुजरात के कच्छ में बीएसएफ ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी नाव और उसमें सवार सभी 9 लोगों को पकड़ा

Updated on: 05 Oct 2016, 06:17 PM

नई दिल्ली:

गुजरात के कच्छ में बीएसएफ ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी नाव और उसमें सवार सभी 9 लोगों को पकड़ा है जिससे सुरक्षा एजेंसी पूछताछ कर रही है। भुज में पेट्रोलिंग के दौरान जब बीएसएफ ने नाव को देखा तो सुरक्षाकर्मियों ने नाव में सवार सभी लोगों को ललकारा और उसके बाद पिलर संख्या जी 43 के पास नाव समेत सभी 9 लोगों को हिरासत में ले लिया।

सूत्रों के मुताबिक पूछताछ और तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और नाव में भी मछली पकड़ने के सामान मिले हैं। लेकिन नाव में सवार सभी लोग पाकिस्तानी हैं।गौरतलब है कि इससे पहले भी गुजरात में कोस्ट गार्ड और पंजाब के पठानकोट में पाकिस्तानी नाव पकड़ा चुके हैं।

उरी हमले के जवाब में भारत की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक होने के बाद देश पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है।