logo-image

भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर लगाए अनोखे पोस्टर्स, 'अरे ओ सांभा गंदगी पर कितना जुर्माना'

भारतीय रेलवे ने हावड़ा स्टेशन पर यात्रियों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए अनोखे पोस्टर्स लगाए हैं।

Updated on: 06 Oct 2016, 05:12 PM

कोलकाता:

भारतीय रेलवे ने हावड़ा स्टेशन पर यात्रियों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए अनोखे पोस्टर्स लगाए हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों के मशहूर डायलॉग्स को थोड़ा-सा चेंज करते हुए सफाई का संदेश दिया है। जैसे- 'जा सिमरन जा, प्लेटफॉर्म भी साफ रखते हुए जा', 'अरे ओ सांभा कितना जुर्माना रखे हैं सरकार' और सांभा के जवाब में लिखा है कि 'पूरे 500 रुपए सरदार'।

'शोले' फिल्म का मशहूर डायलॉग
'शोले' फिल्म का मशहूर डायलॉग

बताया जा रहा है कि ये पोस्टर्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगाए गए हैं। वहीं, यात्रियों को भी भारतीय रेलवे का ये तरीका काफी पसंद आ रहा है।

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के डायलॉग का किया इस्तेमाल
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के डायलॉग का किया इस्तेमाल

पोस्टर्स पर इन फिल्मों के सीन की तस्वीर भी छपी हुई है। जिस तरह से सिमरन भाग कर ट्रेन पकड़ती है, वैसा ही सीन पोस्टर में भी दिखाया गया है।

'आनंद' फिल्म का सीन
'आनंद' फिल्म का सीन

राजेश खन्ना की मशहूर फिल्म 'आनंद' के मशहूर डायलॉग 'बाबूमोशाय' का भी इस्तेमाल किया गया है।

'दीवार' फिल्म का सीन
'दीवार' फिल्म का सीन

'मेरा पास बैंक-बैलेंस है, गाड़ी है, बगंला है, तुम्हारे पास क्या है' दीवार फिल्म के इस मशहूर डायलॉग का भी इस्तेमाल किया गया है। वहीं, रेलवे ने जितना सोचा था, इन पोस्टर्स को उससे ज्यादा लोकप्रियता मिल रही है।