logo-image

#UriAttack: जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

भारत ने इस हमले की कड़ी आलोचना की है और पाकिस्तान पर आरोप लगाया है।

Updated on: 19 Sep 2016, 12:17 PM

श्रीनगर:

उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। बता दें कि रविवार सुबह उरी में हुए आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के दौरान हुई मुठभेड़ में सेना ने चार आतंकवादियों को भी मार गिराया था।

भारत ने इस हमले की कड़ी आलोचना की है और पाकिस्तान पर आरोप लगाया है। पीएम मोदी ने ट्वीटर के जरिए कहा था कि "मैं आंतकियों के इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करता हूं। मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि इस घृणित हमले के शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। अगले ट्वीट में शहीद परिवारों के प्रति दुख जताते हुए कहा कि इस हमले में शहीद सैनिकों की शहादत को हमेशा याद रखेगा।''

 

 

शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई
शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

वहीं, गुटनिरपेक्ष सम्मेलन (नैम समिट) में भारत ने उरी हमले पर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज किया है। भारत ने कहा है कि इन आतंकी हमलों से पाकिस्तान ने जता दिया है कि वो 'वार्ता' की जगह 'ज़हर' के इस्तेमाल में विश्वास रखता है। भारत ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान का आतंक को समर्थन 'शरारतपूर्ण' और 'घातक है।

आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हुए थे
आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हुए थे

वहीं, गुटनिरपेक्ष सम्मेलन (नैम समिट) में भारत ने उरी हमले पर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज किया है। भारत ने कहा है कि इन आतंकी हमलों से पाकिस्तान ने जता दिया है कि वो 'वार्ता' की जगह 'ज़हर' के इस्तेमाल में विश्वास रखता है। भारत ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान का आतंक को समर्थन 'शरारतपूर्ण' और 'घातक है।

भारत ने पाकिस्तान पर आतंकी हमले का आरोप लगाया है
भारत ने पाकिस्तान पर आतंकी हमले का आरोप लगाया है

दूसरी तरफ आतंकी हमले के बाद स्थिति का जायज़ा लेने के लिये केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि सोमवार को श्रीनगर जा रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इस दौरान महर्षि राज्य के अधिकारियों, सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा करेंगे।

शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करतीं सीएम महबूबा मुफ्ती
शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करतीं सीएम महबूबा मुफ्ती

इसके अलावा केंद्रीय गृह सचिव प्रदेश के राज्यपाल एनएन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी मुलाकात कर सकते हैं। राज्यपाल और मुख्यमंत्री से गृह सचिव जम्मू-कश्मीर में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करेंगे।