logo-image

Video: आप नेता ने J&K सीएम मुफ्ती से पूछा- आप बुरहान वानी को आतंकी मानती हैं?

आम आदमी पार्टी (आप) नेता कपिल मिश्रा के कार्यक्रम में हंगामा हुआ है। मिश्रा ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से पूछा था कि क्या आप आप बुरहान वानी को आतंकी मानती हैं? क्या आप अफजल गुरु को आतंकी मानती हैं?

Updated on: 04 Oct 2016, 08:59 PM

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) नेता कपिल मिश्रा के कार्यक्रम में हंगामा हुआ है। मिश्रा ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से पूछा था कि क्या आप बुरहान वानी को आतंकी मानती हैं? क्या आप अफजल गुरु को आतंकी मानती हैं? उनके इस सवाल के बाद कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

कपिल ने कहा, ऐसा नहीं हो सकता कि आप बुरहान वानी को आतंकी मानने से इनकार कर दें और आप कहें कि भारत में टूरिज्म बढ़ना चाहिए। कैसे बढ़ जाएगा? नहीं बढ़ने वाला साहब।' तभी कार्यक्रम में हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा मुफ्ती से यह सवाल करते रहे 'क्या आप(मुफ्ती) बुरहानी वानी को आतंकी मानती हैं? उन्हें जवाब देना होगा।'

केजरीवाल के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, 'हम पाकिस्तान से लड़ सकते हैं, लेकिन हम उन लोगों से कैसे लड़ें जो आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में शरण देते हैं?' इंडिया इंटरनेशनल टूरिज्म मार्केट  को संबोधित करते हुए मिश्रा ने कहा, ' कश्मीर में आतंक और टूरिज्म साथ नहीं चल सकते। कश्मीर में आतंकियों से पर्यटक जैसा व्यवहार किया जाता है।'

इंडिया इंटरनेशनल टूरिज्म मार्केट महबूबा मुफ्ती भी मौजूद थीं। मुफ्ती अपने पिता को याद करते हुए भावुक हो गईं। 

उन्होंने कहा 'हमें आपकी जरूरत है, मुझे नहीं पता आपको कश्मीर की जरूरत है या नहीं, लेकिन कश्मीर को आपकी जरूरत है।' मुफ्ती ने कहा, 'विश्व के किसी अन्य हिस्से की अपेक्षा कश्मीर में महिलाएं ज्यादा सुरक्षित हैं।'