logo-image

जडेजा पर लगा जुर्माना, मैच के दौरान किया नियम का उल्लंघन

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा को पिच में सुरक्षित क्षेत्र में घुसने के कारण मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा है।

Updated on: 10 Oct 2016, 07:54 AM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा को पिच में सुरक्षित क्षेत्र में घुसने के कारण मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा है। उन्हें तीन डीमैरिट प्वांइट भी दिए गए हैं।  

डीमैरिट प्वांइट के तहत जडेजा के उपर एक मैच या कई मैचों का बैन लग सकता है। भारत को पांच रन का नुकसान भी हुआ और न्‍यूजीलैंड को बिना एक भी रन बनाए उसके खाते में पांच रन जुड़ गए। ये रन एक्‍स्‍ट्रा के नाम पर कीवी टीम के स्‍कोर में जोड़े गए हैं। 

भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दूसरे दिन जडेजा ने नियम का उल्लंघन किया था।

जडेजा को दो बार अनौपचारिक और एक आधिकारिक चेतावनी भी दी गई थी। वह चौथी बार पिच में सुरक्षित क्षेत्र में घुसे और उसे नुकसान पहुंचाया। जडेजा ने अपना अपराध और मैच रैफरी डेविड बून द्वारा सुनाई गई सजा स्वीकार कर ली है।