logo-image

आजाद के विवादित बयान को राज्यसभा में उठाएगी बीजेपी

राज्यसभा में सत्तापक्ष और कांग्रेस के सदस्यों के बीच उस समय तीखी नोंकझोंक हुई जब सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने नोटबंदी को लेकर विवादित बयान दे दिया।

Updated on: 18 Nov 2016, 10:22 AM

नई दिल्ली:

राज्यसभा में सत्तापक्ष और कांग्रेस के सदस्यों के बीच उस समय तीखी नोंकझोंक हुई जब सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने नोटबंदी को लेकर विवादित बयान दे दिया। दरअसल आजाद ने नोटबंदी की तुलना उरी हमले से कर दिया था। बीजेपी इस बयान को राज्यसभा में उठाएगी।

आजाद के बयान के बाद सदन में काफी हंगामा हुआ। जिसके बाद बयान को सदन की कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। बीजेपी और सरकार ने बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि आजाद बिना शर्त माफी मांगे। हालांकि कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह माफी नहीं मांगेंगे।

आजाद के विवादित बयान को लेकर गुरुवार को राज्यसभा में खूब हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही को शुक्रवार तक के लिए स्थगित करना पड़ गया।

दरअसल, राज्यसभा में नोटबंदी पर चर्चा के दौरान गुलाम नबी आजाद ने विवादित बयान दिया था। सदन में बीजेपी और सरकार के कड़े विरोध के बाद इसे कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है।