logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

ज़ाकिर नाइक के एनजीओ पर लगे प्रतिबंध को केंद्र ने ठहराया उचित, कहा जेहाद के लिये करते थे प्रेरित

विवादित इस्लामी प्रचारक ज़ाकिर नाइक के एनजीओ आईआरएफ पर लगाए गए प्रतिबंध को उचित ठहराया है।

Updated on: 18 Nov 2016, 12:05 AM

नई दिल्ली:

विवादित इस्लामी प्रचारक ज़ाकिर नाइक के एनजीओ आईआरएफ पर लगाए गए प्रतिबंध को उचित ठहराया है। सरकार ने कहा कि नाइक अपने संबोधनों में ओसामा बिन लादेन का गुणगान किया करता था और उसने कहा था कि अगर इस्लाम चाहता तो 80 प्रतिशत भारतीय हिंदू नहीं रह पाते।

केंद्रीय कैबिनेट द्वारा प्रतिबंधित किये जाने के दो दिन बाद गृह मंत्रालय ने कहा है कि आईआरएफ और उसके सदस्य खासकर उसके संस्थापक जाकिर नाइक ने अपने अनुयायियों को धर्म के आधार पर समाज में धार्मिक वैमनस्यता फैलाने का संदेश देते हैं।

अधिसूचना में कहा गया है, 'केंद्र सरकार को जानकारी मिली है कि जाकिर नाइक ने अपने प्रवचनों और भाषणों में ओसामा बिन लादेन की तारीफ करते नज़र आए हैं जो काफी आपत्तिजनक है। बयान में कहा है कि हर मुसलमान को जेहादी होना चाहिये और इस्लाम ऐसा चाहता भी है। साथ ही अगर इस्लाम मानने वाले चाहते तो भारत के 80 फीसदी लोग हिंदू नहीं रह पाते।'

गृह मंत्रालय ने कहा है कि ज़ाकिर नाइक अपने भाषणों से समाज में घृणा और शत्रुता को बढ़ावा दे रहे थे। साथ ही उन्होंने मुस्लिम युवाओं और विदेशी युवाओं को आतंकी बनने की प्रेरणा दे रहे थे।

उनके भाषण भारत की अनेकता में एकता की सोच के विरद्ध है। जो लोगों में देश के खिलाफ जाने के लिये प्रेरित कर रहा है। ऐसे में उनकी हरकते देश विरोधी रही हैं।

बयान में कहा गया है, 'गिरफ्तार किये गए कई आतंकियों ने ये स्वीकार किया है कि वो जाकिर नाइक के प्रवचनों और भाषणों से प्रेरित होकर इस तरह की गतिविधियों में शामिल हुए हैं।'

केंद्र सरकार का कहना है कि उनकी इन गतिविधियां आपत्तिजनक है औऱ सामाजिक समरसता के खिलाफ हैं।

बयान में कहा गया है, 'अगर जल्द ही कदम नहीं उठाए गए तो कई युवा इसे प्रेरित होकर आतंकी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।'