logo-image

हिंसा के दौरान पाक को सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देने के आरोप में जम्मू कश्मीर पुलिस का डीएसपी सस्पेंड

पाकिस्तानी एजेंटों को खूफिया जानकारी लीक करने के आरोप में जम्मू कश्मीर के एक डीएसपी को सस्पेंड कर दिया गया है

Updated on: 14 Oct 2016, 01:26 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तानी एजेंटों को खूफिया जानकारी लीक करने के आरोप में जम्मू कश्मीर के एक डीएसपी को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि डीएसपी तनवरी अहमद फोन के जरिए लगातार जम्मू कश्मीर के पाकिस्तान से सटे इलाकों में मौजूद पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में थे।

सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय को खबर मिली थी की डीएसपी से घाटी में तैनात सुरक्षा बलों की जानकारी  पाकिस्तान एजेंट मांग रहे हैं जिसके बाद गृह मंत्रालय ने डीएसपी के कॉल रिकॉर्ड्स की जांच करवाई उसके बाद राज्य के डीजीपी को आरोपी डीएसपी पर नजर रखने का कहा था।

सूत्रों के मुताबिक डीएसपी पर Whats app के जरिए पाक एजेंटों को जानकारी देने का आरोप है। डीजीपी के निर्देश पर करीब 15 दिन से आरोपी डीएसपी पर नजर रखी जा रही थी।

वहीं दूसरी तरफ आरोपी डीएसपी का कहना है कि लगभग एक महीने पहले उसे कंट्रोल रूम में एक फोन आया था जिसमें फोन करने वाले ने खुद को आर्मी कमांडर बताया था और फोन करने वाला उससे घाटी में अलग अलग जगहों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की जानकारी चाहता था जिसके बाद जानकारी देने के लिए उन्होंने ने एसपी से इजाजत भी ली थी।