logo-image

Ind vs Nz : दिल्ली वनडे हारकर 11 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है

Updated on: 20 Oct 2016, 10:47 PM

नई दिल्ली:

धोनी की कप्तानी में भारत ने दिल्ली वनडे हारकर 11 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ ​दिया है। अब तक माही की कप्तानी में फिरोजशाह कोटला में 6 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से 5 में टीम को जीत मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा है।

भारत शायद ही इस हार को पचा पाए, क्योंकि उसकी हार मामूली 6 रन की है। कप्तान धोनी ने न्यूजीलैंड की इस जीत के लिए उनके गेंदबाजों की तारीफ की वहीं वह अपने बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन से वह काफी निराश नजर आए।

ये भी पढ़ें, IND VS NZ LIVE: कोटला में नहीं गरजा विराट बल्ला, 6 रन से हारा भारत

आपको बता दें कि भारत ने विराट की कप्तानी में टेस्ट मैच में कीवियों को क्लीन स्वीप कर दिया था।