logo-image

हंसराज अहीर ने कहा सितंबर 2016 तक 105 आतंकियों ने की जम्मू कश्मीर में घुसपैठ

इस साल सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में 105 आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की है। ये जानकारी राज्य सभा में सरकार ने दी है।

Updated on: 16 Nov 2016, 06:39 PM

नई दिल्ली:

इस साल सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में 105 आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की है। ये जानकारी राज्य सभा में सरकार ने दी है। 

गृह राज्यमंत्री हंसराज अहिर ने बताया कि 2016 में सितंबर तक 105 आतंकी घुसपैठ करने में कामयाब रहे। जबकि इसी दौरान 201 बार पाकिस्तानी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि 24 आतंकी मारे गए हैं, जबकि 72 आतंकी वापस गए और 2 आतंकियों ने आत्मसमर्पण किया है।

साल 2015 में जम्मू-कश्मीर में सिर्फ 33 आतंकी घुसपैठ करने में कामयाब रहे थे। जबकि 121 घुसपैठ की कोशिशें हुई थी और 46 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।

हंसराज अहिर ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आतंकी घुसपैठ की घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।