logo-image

ट्विटर को नहीं खरीदेगा गूगल, अब तक 2 बिलियन डॉलर का नुकसान

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक आम आदमी से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति तक अपनी बात को पूरी दुनिया के सामने रखते हैं। मगर जब बात लाभ कमाने की हो तो ट्विटर हमेशा से ही फिस्सडी ही रही है। 2006 में लांच होने के बाद से ही ट्विटर दस वर्षों में काफी नुकसान झेल चुका है। साल 2011 से 2016 तक ट्विटर को 2 बिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है।

Updated on: 06 Oct 2016, 01:38 PM

नई दिल्ली:

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक आम आदमी से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति तक अपनी बात को पूरी दुनिया के सामने रखते हैं। मगर जब बात लाभ कमाने की हो तो ट्विटर हमेशा से ही फिस्सडी ही रही है। 2006 में लांच होने के बाद से ही ट्विटर दस वर्षों में काफी नुकसान झेल चुका है। साल 2011 से 2016 तक ट्विटर को 2 बिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है।

​अब इन अटकलों पर विराम लग चुका है, क्योंकि गूगल ​का ट्वीटर को खरीदने का कोई भी प्लान नहीं है। वहीं एप्पल ने भी इसे खरीदने में कोई भी रूचि नहीं दिखाई है। इसके अलावा मार्केट में इस सप्ताह इसके बिकने के कयास लगाएं जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल और सेल्सफोर्स.कॉम जैसी कंपनियां ट्विटर को खरीदने में अपना इंटरेस्ट दिखा चुकी हैं। मार्च 2016 तक पूरे विश्व में तक़रीबन 320 मिलियन ट्विटर यूजर थे, जिनमे नेता, अभिनेता सहित विभिन्न क्षेत्रो से जुड़े लोग भी शामिल हैं।