logo-image

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 6 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ के नारायनपुर के जंगलों में सुरक्षा बलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है। देर रात हुई इस कार्रवाई में ज़िला रिज़र्व पुलिस की संयुक्त टीम ने इसे अंजाम दिया है।

Updated on: 19 Nov 2016, 09:10 PM

रायपुर:

छत्तीसगढ़ के नारायनपुर के जंगलों में सुरक्षा बलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है। देर रात हुई इस कार्रवाई में ज़िला रिज़र्व पुलिस की संयुक्त टीम ने इसे अंजाम दिया है।

बस्तर रेंज के आईजी एसआरपी कल्लूरी ने बताया कि, 'छोटेडोंगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले तुसपाल और बेचाकिलम गांव के जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच शनिवार की देर रात मुठभेड़ हुई।'

पिछले एक महीने बस्तर में हुई यह दूसरी बड़ी मुठभेड़ है, जिसमें दांतेवाड़ा जिले में 6 नक्सलियों को मारा गया था जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं। ।

एएसपी कल्लूरी ने बताया कि नारायणपुर में हुई मुठभेड़ में करीब आधा दर्जन नक्सली मारे गए हैं।

जानकारी मिलने के आधार पर नक्सलियों का कोर इलाके अभुजमाद में ज़िला रिज़र्व पुलिस की टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई की। टीम के पहुंचते ही नक्लियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों को पांच शव और हथियार बरामद हुए हैं। इस मुठभेड़ में किसी जववान के घायल या मारे जाने की खबर नहीं है। इस महीने कबस्तर में 15 नक्सलियों के मारे गए हैं।