logo-image

कावेरी जल विवाद को लेकर चेन्नई में रेल रोको प्रदर्शन

कावेरी जल विवाद को लेकर तमिलनाडु में डीएमके के नेता एमके स्टॉलिन ने रेल रोको प्रदर्शन किया।

Updated on: 17 Oct 2016, 01:12 PM

नई दिल्ली:

कावेरी जल विवाद को लेकर तमिलनाडु में डीएमके के नेता एमके स्टॉलिन ने रेल रोको प्रदर्शन किया। इस विवाद को लेकर चेन्नई में सभी विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया। डीएमके, वीसीके समेत कई अन्य दल पूरे तमिलनाडु में आज 'रेल रोको' आंदोलन चला रहे हैं।

इस प्रदर्शन का ज्यादा असर दिखे इसके लिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अलग-अलग जगहों पर भी प्रदर्शन कर रहे हैं और रेल की पटरियों पर बैठ गए हैं। थंजावूर में कई दलों के लोगों ने रेल की पटरी पर बैठकर विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की।

इसे भी पढ़ेंः तमिलनाडु में कावेरी जल विवाद को लेकर बंद का समर्थन कर रहे स्टालिन और कनिमोझी गिरफ्तार

प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

इसे भी पढे़ंः क्यों जारी है राज्यों के बीच 'जल युद्ध' !