logo-image

घाटी में हालात का जायजा लेने पर्रिकर जाएंगे कश्मीर

रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख पाकिस्तान की तरफ से जारी सीजफायर को लेकर बॉर्डर इलाके में सुरक्षा के हालातों का जायजा लेंगे।

Updated on: 02 Nov 2016, 12:16 PM

नई दिल्ली:

उरी अटैक और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बाद पहली बार रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर उरी दौरे पर जाएंगे। पर्रिकर के साथ आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग भी मौजूद रहेंगे। रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख पाकिस्तान की तरफ से जारी सीजफायर को लेकर बॉर्डर इलाके में सुरक्षा के हालातों का जायजा लेंगे।

रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख नियंत्रण रेखा पर बनी कई चौकियों का निरीक्षण भी करेंगे। इस दौरान वह वरिष्ठ कमांडरों के साथ आर्मी की तैयारियों का जायजा भी करेंगे। इससे पहले मंगलवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री पर्रिकर ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बिगड़ते हालात की समीक्षा की थी। इस दौरान एनएसए डोभाल भी मौजूद थे।

मंगलवार को ही सीमा पर से जारी गोलीबारी में आठ नागरिक मारे गए थे और 22 लोग घायल हो गए थे। भारतीय सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो सैनिक भी मारे गए हैं।