logo-image

एओएल के सम्मेलन में कश्मीर के पूर्व आतंकी और पीड़ित होंगे शामिल

कश्मीर में शांति बहहाली को लेकर आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से आयोजित हो रहे 'कश्मीर बैक टू पैराडाइज़' सम्मेलन में पूर्व आतंकवादी, पत्थर फेंकने वाले और आतंक पीडित हिस्सा लेंगे।

Updated on: 18 Nov 2016, 07:38 PM

जम्मू:

कश्मीर में शांति बहहाली को लेकर आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से आयोजित हो रहे 'कश्मीर बैक टू पैराडाइज़' सम्मेलन में पूर्व आतंकवादी, पत्थर फेंकने वाले और आतंक पीडित हिस्सा लेंगे।

श्रीश्री रविशंकर और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजीजू इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। ये सम्मेलन 23 नवंबर को जम्मू में आयोजित किया जाएगा।

इस सम्मेलन का उद्देश्य है कि कश्मीर स्थित सभी वर्गों को एक मंच पर लाया जा सके। इनमें आतंक पीड़ित परिवार, पत्थर फेंकने वाले, विचारक, मीडिया कर्मी, सिख समुदाय और कला और संस्कृति से जुड़े लोग शामिल हैं। एओएल की कोशिश है कि घाटी में फिर से शांति बहाली की जा सके।