logo-image

BRICS Summit: पीएम मोदी ने कहा- आतंकवादियों में फर्क सही नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों-इशारों में पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य है कि आंतक का सप्लायर भारत का पड़ोसी है।'

Updated on: 16 Oct 2016, 05:11 PM

गोवा:

ब्रिक्स सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों-इशारों में पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ब्रिक्स देशों के नेताओं की बैठक में कहा, 'हमारी समृद्धि को आतंकवाद से सबसे ज्यादा खतरा है। दुर्भाग्य है कि आंतक का सप्लायर भारत का पड़ोसी है।' गोवा में ब्रिक्स बिम्सटेक आउटरीच सम्मेलन भी हो रहा है।

इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना और भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे शनिवार को गोवा पहुंचे। बिम्सटेक यानी बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टरल टेक्निकल एवं इकोनॉमिक कोऑपरेशन में भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, म्यांमार, थाईलैंड ओर श्रीलंका शामिल हैं।

लाइव अपडेट्स:-

आतंक को तोड़ने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा- आतंकवादियों में फर्क सही नहीं

BRICS  के प्लेनरी सेशन को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ब्रिक्स व्यापार परिषद को कर रहे हैं संबोधित

BRICS देशों की बीच सहयोग जरूरीः पीएम मोदी

BRICS देशों के बीच आर्थिक और तकनीकी सहयोग की जरूरतः पीएम मोदी

हमने व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा- क्लीन एनर्जी, ग्रीन एनर्जी हमारा लक्ष्य

ब्रिक्स व्यापार परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी

भारत ने हाल ही में पैरिस क्लाइमेट समझौते पर हस्ताक्षर किया है: पीएम मोदी

हम विकास और क्लाइमेट चेंज के बीच संतुलन बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, BRICS देशों को चाहिए कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए व्यावहारिक तौर पर एक दूसरे का सहयोग करें

पाकिस्तान में आतंकी सोच को बढ़ावा: पीएम मोदी

आतंकवाद मिडिल ईस्ट, वेस्ट एशिया यूरोप और साउथ एशिया के लिए बड़ा खतरा है: पीएम मोदी

ब्रिक्स नेताओं की बैठक में बोल रहे हैं पीएम मोदी

आतंकियों को पनाह देता है पाकिस्तान: पीएम मोदी

BRICS देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हों: पीएम मोदी

ब्रिक्स देशों को शांति, सुधार और उद्देश्यपूर्ण कामों की आवाज बनना होगा: पीएम मोदी

हमने मौजूदा आर्किटेक्चर को बेहतर बनाने के लिए नए वैश्विक संस्थान बनाए हैं: पीएम मोदी

हमारी समृद्धि को आतंकवाद से सबसे ज्यादा खतरा है: पीएम मोदी

पीएम ने पाक पर साधा निशाना, कहा- आंतक का सप्लायर भारत का पड़ोसी

म्यांमार की विदेश मंत्री आंग सान सू ची ब्रिक्स-बिम्सटेक आउटरीच सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गोवा पहुंची

ब्रिक्स-बिम्सटेक सम्मेलन में शामिल होने के लिए गोवा पहुंची बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू

इस बैठक को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच पाकिस्तान को अलग-थलग करने की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है। SAARC देशों की जगह बिम्सटेक के देशों को आमंत्रित करने को उसी दिशा में एक और कदम के रूप में देखा जा रहा है। बिम्सटेक की बैठक आज होगी।

और पढ़ें: भारत-रूस के बीच 39 हजार करोड़ के रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर, जानें क्या है खास

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से ब्रिक्स सम्मेलन से इतर मुलाकात की। इस दौरान आतंकवाद पर खास तौर पर जोर रहा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि भारत व चीन दोनों ही आतंकवाद से पीड़ित रहे हैं, जिस कारण पूरा क्षेत्र संकट में है। आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जैश चीफ मसूद अजहर पर भारत के पाबंदी के प्रयासों पर चीन अड़ंगा लगा रहा है।