logo-image

ट्रंप की कश्मीर पर मध्यस्थता की पेशकश से खुश हुआ पाकिस्तान

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद पाकिस्तान के विदेश मामलों के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा,'हम ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर के मसले पर मध्यस्थता करने की पेशकश का स्वागत करते हैं।'

Updated on: 10 Nov 2016, 09:12 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद पाकिस्तान के विदेश मामलों के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा,'हम ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर के मसले पर मध्यस्थता करने की पेशकश का स्वागत करते हैं।'

आपको बता दें कि जीत से पहले भारत-पाकिस्तान के बीच जंग का मैदान बनें कश्मीर के मसले पर मध्यस्थता करने और आतंकवाद के खात्मे की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अगर वो चुने जाते हैं तो वह भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मसले की मध्यस्थता करने को तैयार होंगे।

पाकिस्तान ने कहा कि वह उनके इस प्रस्ताव का स्वागत करता है। वहीं जकारिया ने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान और अमेरिका के साथ एक करीबी रिश्ता चाहता है और भविष्य में इसे और मजबूत करना चाहता है।

ये भी पढ़ें: डोनाल्‍ड ट्रंप के म​हल जैसे घर की खूबियां देखकर कोई भी हो जाएगा फिदा

इस्लामाबाद में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जब अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बारे में पूछा गया तो विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि राष्ट्रपति निर्वाचित से पहले हम उनके उस प्रस्ताव का स्वागत करते हैं, जिसमें उन्होंने कश्मीर विवाद पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की थी। ट्रंप की जीत के बाद सबको यही लग रहा है कि उनका झुकाव भारत की ओर है। यहां तक कि ट्रंप अपनी कई डिबेट में प्रधनमंत्री मोदी की तारीफ करते देखे गए।