logo-image

गुजरात, महाराष्ट्र के बाद अब उत्तराखंड में भी घटे पेट्रोल-डीज़ल के दाम, सेस और वेट में 2% कटौती

गुजरात, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए वैट में कटौती कर दी है।

Updated on: 11 Oct 2017, 02:26 PM

नई दिल्ली:

गुजरात, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए वैट में कटौती कर दी है।

उतराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने इस बात की जानकारी दी है। प्रकाश पंत ने बताया, 'सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर 2 प्रतिशत सेस और 2 प्रतिशत वैट घटा दिया है।'

इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र और गुजरात की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कटौती कर दी थी।

महाराष्ट्र में सस्ता होगा पेट्रोल-डीज़ल, सरकार का फैसला, नई कीमतें आधी रात से लागू

महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल के दामों में 2 रुपये और डीज़ल के दामों में 1 रुपये की कटौती की गई थी। जबकि गुजरात सरकार ने भी 4 प्रतिशत वैट की कमी का ऐलान किया था।  

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा था, 'तेल पर लगनेवाले वैट में 4 प्रतिशत की कमी कर रहे हैं। नए वैट दर से गुजरात में पेट्रोल 2.93 रुपये और डीजल 2.72 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा।'

VIDEO: 'इन आंखों की मस्ती' से लेकर रेखा के ये गाने आज भी हैं सुपरहिट

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें