logo-image

उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद उत्तराखंड कांग्रेस कार्यालय तोड़-फोड़, 63 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है कांग्रेस

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बाद कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने रविवार को उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों में से 63 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

Updated on: 23 Jan 2017, 12:24 PM

highlights

  • कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है
  • पार्टी ने रविवार को उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों में से 63 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है
  • टिकट वितरण से नाराज कांग्रेस के एक धड़े ने देहरादून पार्टी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की है

New Delhi:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बाद कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने रविवार को उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों में से 63 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव 2017: जानिए ऋषिकेश में अहम चुनावी मुद्दे क्या हैं

मौजूदा मुख्यमंत्री हरीश रावत को पार्टी ने दो जगह से उम्मीदवार बनाया है। रावत को पार्टी ने हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा अपना उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा के लिए 6 बचे हुए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था। 17 जनवरी को पार्टी ने 64 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी।

कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने के बाद देहरादून पार्टी ऑफिस में तोड़-फोड़ शुरू हो गई है। टिकट बंटवारे से नाराज कांग्रेस नेता नवीन बिष्ट और आर्येंद्र शर्मा के समर्थकों ने तोड़-फोड़ की है।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही बीजेपी में बगावत, अमित शाह का पुतला फूंका

इसके अलावा देवप्रयाग से मंत्री प्रसाद नैथानी, सहसपुर से किशोर उपाध्याय, श्रीनगर से गणेश गोदियाल और हल्द्वानी से इंद्रा ह्रदयेश को पार्टी की टिकट मिला है।