logo-image

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही है बेरोज़गारी : रिपोर्ट

सेवायोजन विभाग के आंकड़े को माने तो राज्य में पिछले 9 महीनों में बेरोजगारों की संख्या एक लाख 38 हजार से उपर है जबकि नौकरी लिर्फ 313 युवाओं को मिली है।

Updated on: 04 Nov 2016, 01:47 PM

नई दिल्ली:

नौकरी फिल्म में किशोर कुमार का गाया गाना ' छोटी सी नौकरी का तलबगार हूं मैं तुझसे कुछ और जो मांगू तो गुनहगार हूं मैं' उत्तराखंड के नौजवानों की स्थिति को बयां करती है। सेवायोजन विभाग के आंकड़े को माने तो राज्य में पिछले 9 महीनों में बेरोजगारों की संख्या एक लाख 38 हजार से उपर है जबकि नौकरी लिर्फ 313 युवाओं को मिली है।

इस सर्वे के बाद अब उत्तराखंड में कुल बेरोजगारों की संख्या 9 लाख 59 हजार 785 हो गई है। उत्तराकंड राज्य जब बना था तो राज्य में कुल 1.5 लाख थी जो अब 9 गुणा बढ गई है।

ऐसे में इन आकड़ों के आने से राज्य में बेरोजगारों की स्थिति का साफ पता चला है। राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी तो दूर प्राइवेट कंपनी में भी रोजगार नहीं मिल रही है।