logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

नैनीताल में निर्माणाधीन मकान गिरने से 8 मजदूरों की मौत व 1 घायल

नैनीताल जिले के रामगढ़ क्षेत्र में रविवार को निर्माणधी मकान ढ़हने से आठ मजूदरों की मौत हो गई।

Updated on: 11 Dec 2016, 08:48 AM

नैनीताल:

नैनीताल जिले के रामगढ़ क्षेत्र में रविवार को निर्माणाधीन मकान ढ़हने से आठ मजूदरों की मौत हो गई। जबकि एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अभी मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है।

बताया जा रहा है कि रामगढ़ के गागर क्षेत्र में रविवार को संतोष कुमार के मकान को दोबारा तोड़कर बनाया जा रहा था। शाम पांच बजे करीब मिट्टी का बड़ा हिस्सा खुदाई कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर गया। शोरगुल सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है मृतक उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें-बिहार के बाद उत्तराखंड के तीन जिलों में पूर्ण शराबबंदी, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

मृतकों में अजय कुमार, अरूण कुमार, उज्जवल सिंह, देवेंद्र, निकवासी झारखंड तथा देशराज, राहुल, रमेश शामिल हैं। वहीं घायल नरेश निवासी लखीमपुर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक चलता रहा। अभी मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है।