logo-image

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'हमने कचरा फेंका और मोदी जी ने उठाकर बीजेपी में रख लिया'

रविवार को उत्तारखंड में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दल बदलने वाले नेताओं पर हमला बोला। राहुल ने कांग्रेस छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं को कचरा बताया।

Updated on: 12 Feb 2017, 05:22 PM

नई दिल्ली:

रविवार को उत्तारखंड में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दल बदलने वाले नेताओं पर हमला बोला। राहुल ने कांग्रेस छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं को कचरा बताया।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'हमने अपनी पार्टी से जो कचरा फेंका था वो मोदी जी ने उठाकर बीजेपी में रख लिया।' राहुल गांधी ने कहा,'मैंने हरीश रावत जी से भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।'

और पढ़ें:पीएम मोदी के 'रेनकोट' वाले बयान पर राहुल का पलटवार, कहा 'पीएम मोदी को लोगों के बाथरूम में झांकने की आदत'

आपको बता दे पिछले दिनों कई नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। उत्तराखंड में कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी से बगावत कर पार्टी छोड़ दी है।पिछले दिनों उत्तराखंड कांग्रेस के कर्ई दिगग्ज नेता पार्टी छोड़ कर चले गए। पार्टी छोड़ने वालो में यशपाल आर्या, विजय बहुगुणा, हरक सिंह रावत आदि थे।

विजय बहुगुणा 2012 में उत्तराखंड की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री बने थे। हरीश रावत से टकराव की स्थिति पैदा होने के बाद इन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली।यशपाल आर्या उत्तराखंड में कांग्रेस की जब 2012 में सरकार बनी तब यशपाल आर्या प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष थे।

और पढ़ें: पीएम के गूगल वाले बयान पर अखिलेश-राहुल का हमला, कहा- दूसरों की जानकारियां इकट्ठी करना उन्हें पसंद है