logo-image

यूपी: अगले कुछ घंटों में तूफ़ान के साथ हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने यूपी के इन इलाकों में अगले कुछ घंटों में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है

Updated on: 22 Jul 2018, 08:54 AM

नई दिल्ली:

यूपी के मेरठ, बागपत, हापुर, बुलंदशहर, अमरोहा जिले के आस-पास के इलाकों में अगले तीन घंटों के अंदर भारी बारिश और आंधी-तूफान आने की संभावना है।

मौसम विभाग ने यूपी के इन इलाकों में अगले कुछ घंटों में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है। लोगों को घरों से बाहर निकलने से पहले सावधानी बरतने को कहा गया है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में यूपी में आंधी के साथ कई जगह बारिश भी हुई लेकिन ये आंधी तूफ़ान अपने साथ कई लोगों की जान भी ले गया है। अब तक यूपी में आंधी तूफान में 51 लोग मारे गए हैं।

गौरतलब है कि NCR के नोएडा, गाजियाबाद में भी अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश जारी रहने की संभावना है। 21 जुलाई से 25 जुलाई के बीच एनसीआर में झमाझम बारिश होने की संभावना है।

2018 में उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश और दिल्ली एनसीआर में आंधी तूफान से मरने वालों की तादाद 75 हो गई है, जिनमें अकेले यूपी में ही 51 लोग मारे गए और सौ से ज़्यादा घायल हो गए।

और पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी